हाई-वे पर शराब : ये है कार−ओ−बार

  • 8:00
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2013
पंजाब में नेशनल हाई-वे के पास बने शराब ठेकों की वजह से सड़क हादसे में काफी इज़ाफा हुआ है। कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने इन्हें बंद कराने मुहिम छेड़ रखी है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नियम कानूनों को ताक में रखकर शराब ठेके हाइवे किनारे जमकर कारोबार कर रहे हैं।