बहादुरी अवार्ड : सागर ने बचाई तीन बच्चों की जान

15 जुलाई 2012, तब 13 साल का सागर जैतपुर में आगरा कनाल के करीब से गुजर रहा था मॉनसून में पानी उफान पर था तभी उसने रोने की आवाज सुनी चार लड़के कनाल में नहाने आये थे लेकिन तेज बहाव में फंस गए। सागर ने बगैर अपनी जान की परवाह किए छलांग लगा दी।

संबंधित वीडियो