कामयाब रहा जुड़ी बच्चियों का ऑपरेशन

बैतूल की स्तुति और आराधना जो सीने से जुड़ी थीं को डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन के बाद अलग कर दिया। अब 48 घंटों तक दोनों को आईसीयू में रखा गया है।