'फौदा' स्टार लियोर रेज़ हमास समूह के खिलाफ इज़राइल की लड़ाई में हुए शामिल | Read

  • 0:21
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2023
इज़राइली अभिनेता लियोर रेज़, जो टीवी सीरीज 'फ़ौदा' के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं, जिसे उन्होंने इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुभवों पर आधारित किया था, स्वयंसेवकों के एक समूह 'ब्रदर्स इन आर्म्स' में शामिल होकर हमास के खिलाफ इज़राइल के युद्ध की अग्रिम पंक्ति में आ गए हैं. दक्षिणी इज़राइली शहर स्देरोट से, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उनके साथ इज़राइल डेमोक्रेसी इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष योहानन प्लास्नर और पत्रकार एवी यिस्सचारोव भी दिखाई दे रहे हैं. 

संबंधित वीडियो