सर्कस शो के दौरान शेरनी ने अपने ही ट्रेनर पर कर दिया हमला

रूस के एक सर्कस शो का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां शेरनी ने रिंग मास्टर पर ही हमला कर दिया. इस घटना ही खतरनाक फुटेज इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. शेरनी के हमले के बाद मैक्सिम ओर्लोव नाम के ट्रेनर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. (Video Credit: ViralHog)