Venezuela Presidential Election: Venezuela में Nicolás Maduro की जीत पर इतना हंगामा क्यों?

  • 2:39
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2024

Venezuela Presidential Election: अमेरिकी राज्य वेनेजुएला इन दिनों हिंसा की आग में जल रहा है. वजह है निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro Venezuela President) को लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किया जाना. 61 साल के मादुरो एक बार फिर से वेनेजुएला की सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं, जिसका हर तरफ विरोध (Venezuela Protest) हो रहा है. उन्होंने पहली बार राष्ट्रपति पद साल 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति क्रांतिकारी समाजवादी नेता ह्यूगो शावेज की अचानक हुई मौत के बाद संभाली थी. तब मादुरो को राष्ट्रपति बनाया गया था. तब से अब तक वह देश की सत्ता पर काबिज हैं.