Britain में 3 बच्चियों की हत्या के बाद भड़की हिंसा, अब तक 90 लोग गिरफ्तार | NDTV India

  • 3:33
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2024

 

Britain News: ब्रिटेन के कई ब्रिटिश शहरों में एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. यह देश में 13 साल में सबसे बड़ा दंगा बताया जा रहा है. हिंसा की यह आग तब भड़की जब उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड में तीन बच्चियों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई....हिंसा के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें प्रदर्शनकारियों को लिवरपूल में कुछ दुकानों को निशाना बनाते देखा जा सकता है...बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर फैलाई गई इस अफवाह से भड़के हुए थे कि सोमवार को चाकूबाजी की घटना में शामिल आरोपी एक ख़ास समुदाय से जुड़ा अप्रवासी था...हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि 17 साल का संदिग्ध चाकूबाज, जिसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उसका उस समुदाय से कुछ लेना देना नहीं है.