ललित मोदी की इमीग्रेशन अर्ज़ी मामला : वसुंधरा राजे ने 'गुपचुप' तरीके से किया था समर्थन | Read

आईपीएल के पूर्व कमिश्‍नर ललित मोदी जुड़े विवाद में अब राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी घिरती जा रही हैं। ललित मोदी की इमीग्रेशन अर्ज़ी के मामले में वसुंधरा राजे ने उसका समर्थन किया था। इस मामले में 2011 में वो गवाह के तौर पर रहीं। वसुंधरा ने गुपचुप तरीके से ललित मोदी की अर्ज़ी का समर्थन किया था। उस वक्त वसुंधरा राजे विपक्ष की नेता थीं। इस बात का खुलासा मोदी के वकील के दस्तावेज़ों से हुआ है। वसुंधरा ने कहा था मेरा नाम पता ना चले। हालांकि एनडीटीवी स्‍वतंत्र रूप से इन दस्‍तावेजों की सत्‍यता की पुष्टि‍ नहीं करता।

संबंधित वीडियो