Delhi के RML Hospital में इलाज के लिए तरह-तरह से वसूली,11 आरोपी गिरफ़्तार | Des Ki Baat

एक मरीज के लिए डॉक्टर भगवान की तरह होता है. लेकिन अगर क्या हो कि डॉक्टर ही आपकी जिंदगी से खिलवाड़ करने लगे. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से सामने आया है. ये रैकेट सिर्फ रिश्वत लेने भर का नहीं है बल्कि ये मरीजों के भरोसे को तार-तार करने का भी है. हालांकि, इस मामले में  CBI ने आरोपी डॉक्टर्स और इस पूरे रैकेट में शामिल लोगों की पहचान कर ली है. साथ ही इस मामले में अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. CBI इस मामले की जांच में जुटी है ताकि इससे जुड़े अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके.

संबंधित वीडियो