बनारस को इंतजार, कब पूरे होंगे पीएम के वादे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चुनाव लड़ने बनारस आए तो दशकों से बदहाली के शिकार यहां के लोगों में एक नई उम्मीद जगी थी। अब एक साल होने को है, लेकिन बनारस में शुरू की जाने वाली सभी योजनाएं अभी तक वादों के पिटारों में ही बंद हैं।

संबंधित वीडियो