काशी शिव की नगरी नहीं बल्कि यह सर्व विद्या की राजधानी भी है. यही वजह है कि विश्वनाथ मंदिर के पास माता सरस्वती की प्रतिमा भी विराजमान थी. विश्वनाथ कॉरिडर बनाते वक्त उक्त प्रतिमा वहां से हटा दी गई थी बाद में उसे उसी मूल स्थान पर कॉरीडोर बनने के बाद स्थापित किया गया.