ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर 1991 में एक मुकदमा दायर किया गया था, जिसमें मस्जिद के अंदर विश्वेश्वर शिवलिंग की बात कही गई थी. उसके कुछ महीने पहले पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण का आर्डर दिया गया था, हाईकोर्ट में वो मामला पेंडिंग है. उसके वकील विजय शंकर रस्तोगी ने उस वक्त ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का नक्शा अदालत मे दाखिल किया था. 1931 के मुकदमे में भी नक्शा दाखिल हुआ था. उस नक्शे में कहां क्या चीज स्थित है इस पर विजय शंकर रस्तोगी से बात की हमारे सहयोगी अजय सिंह ने.