NDTV Khabar

वाराणसी: गंगा के हरे पानी को साफ करने की कवायद शुरू, देखिए रिपोर्ट

 Share

दशाश्वमेध घाट पर रविवार से नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा द्वारा भेजी गई टीम के लोग गंगा नदी में बायोरेमेडीऐशन सॉल्यूशन स्प्रे करके हरे शैवाल का उपचार करने की कवायद कर रहे हैं. यह सॉल्यूशन जर्मन कंपनी ने उपलब्ध कराया है. बीते दिनों बनारस में गंगा का पानी हरा हो गया था और उसके घाटों के किनारे काई यानी शैवाल इकट्ठा होने लगी. इसकी खबर NDTV और दूसरे समाचार पत्रों में जब आम हुई तो इसको लेकर प्रशासन चौकन्ना हुआ. हमारे सहयोगी अजय सिंह की रिपोर्ट...



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com