Vadodara Car Crash: गुजरात के वडोदरा बीते दिनों एक तेज रफ्तार कार ने महिला समेत कई लोगों को रौंद दिया था. इस मामले में पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. पुलिस फिलहाल आरोपी से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने पुलिस से कहा है कि वो नशे में नहीं था, कार का एयरबैग खुलने की वजह से वह आगे कुछ नहीं देख पाया.