Vadodara Crocodile Video: अब तक 24 से ज्यादा Crocodile को किया गया Rescue, Vadodara में मगरमच्छ का आलम बरकरार

  • 3:44
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

Cyclone Alert In Gujarat Monsoon के मौसम में वडोदरा के निवासियों के लिए एक नई समस्या उभर कर सामने आई है. बाढ़ के पानी में बहकर मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. वन विभाग की टीम इन मगरमच्छों को बचाने के लिए तत्परता से काम कर रही है, ताकि इन्हें सुरक्षित रूप से विश्वामित्री नदी में वापस छोड़ा जा सके. विशेष जाल और उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है. वन विभाग के बचाव केंद्र लाकर मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. घायल या कमजोर मगरमच्छों को तुरंत चिकित्सा दी जाती है. वन विभाग के साथ कई एनजीओ भी इन मगरमच्छ को पकड़ने में हाथ बंटा रहे हैं. हालांकि, इस बीच लोगों में दहशत का माहौल है. न जाने कब कहां से कोई मगरमच्छ आ जाए और वे उसका निवाला बन जाएं.

संबंधित वीडियो