Gujarat Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां जीप, बस, बाइक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार साबरकांठा में एक जीप, राज्य परिवहन की बस और एक दोपहिया वाहन की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.