Vadodara Car Accident पर पीड़ित Vikas Kevlani का झलका दर्द कहा, जब बीतती है न, तब पता चलता है...

  • 3:43
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2025

Vadodara Car Crash: गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार रात तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. कार के नीचे कुचलने जाने से जिस महिला की मौत हुई, उसके पति की हालत गंभीर बनी हुई है. विकास केवलानी खुशकिस्मत थे कि उनकी जान बच गई, जब कार ने विकास को टक्कर मारी तब उनकी बाइक पर उस वक्त विकास के भाई और बहन भी थे. जो कि तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से घायल हुए है. हालांकि उनकी हालत ठीक है.

संबंधित वीडियो