वैक्सीनेट इंडिया : जानिए कोरोना से स्वस्थ हो रहे लोगों के लिए भी टीका लेना क्यों जरूरी

  • 4:04
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2021
Vaccinate India: कोरोना से स्वस्थ हो रही मरीजों को टीका लगवाने की जरूरत होती है या नहीं या फिर उनमें बनने वाली एंटीबॉडी ही पर्याप्त हैं. इस पर गंगाराम हास्पिटल के फिजीशियल डॉ. एम वली ने कहा कि कोविड होने के तीन महीने बाद कम से कम टीका लगवा लेना चाहिए, अन्यथा हम खुद को सुरक्षित नहीं मान सकते. एंटबॉडी बनने से इतनी इम्यूनिटी पैदा नहीं होती कि वो हमेशा के लिए कोरोना का मुकाबला कर सके, लिहाजा हमें कोरोना टीके की दोनों खुराक लेनी हैं. वैक्सीनेट इंडिया के तहत NDTV Google के साथ साझेदारी में एक मुहिम चला रहा है.

संबंधित वीडियो