उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग ढहने से 41 श्रमिक फंस गए, जिन्हें अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. पिछले 14 दिनों से हादसे में फंसे सभी लोगों के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.क़रीब साढ़े चार किलोमीटर लंबाई में बन रही सिल्क्यारा-बड़कोट सुरंग के अंदर धंसे पहाड़ के बीच से मज़दूरों को जल्द से जल्द निकालने के लिए अमेरिकी ऑगर ड्रिल मशीन मंगाई गई थी.लेकिन मशीन के ब्लेड टूटने की वजह से 25 नवंबर को ड्रिलिंग रोक दी गई.अबतक क़रीब 47 मीटर तक ख़ुदाई हो चुकी है. बाकी बचे 12 से 15 मीटर की ख़ुदाई उपकरणों के ज़रिए हाथ से करने का फ़ैसला हुआ है.