Uttarkashi में बादल फटने के बाद हुई Landslide से वहां जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था..अब करीब 5 घंटे के बाद इस रास्ते को जेसीबी के मदद से खोला गया है...बारिश भी रुकी है जिसके बाद अब NDRF की टीम पैदल ही रेस्क्यू के लिए निकल गई है..