Uttarakhand Avalanche: अचानक मौसन ने ऐसी करवट ली कि उत्तराखंड के चमोली से दिल दहलाने वाली खबर आई. ग्लेशियर धंस गया और 57 मजदूर उसके नीचे दब गए. गनीमत है कि अब तक 32 मजदूरों को निकाल लिगया है. लेकिन 25 मजदूरों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है.