Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन के बाद बचाव अभियान जारी है. NDTV के पास उस जगह का एक्सक्लूसिव वीडियो है जहां हिमस्खलन हुआ था. SDRF और सेना के जवान यहां पर लापता शख्स की तलाश में जुटे हैं. इसी जगह पर BRO का कैंप था, जहां 54 मजदूर कंटेनर में रह रहे थे. तभी बर्फीला तूफान आया और मजदूर 8 से 10 फुट ऊंची बर्फ में दब कर रह गए थे. बर्फीले तूफान में कुल 54 मजदूर दब गए थे 53 को निकाला जा चुका है इनमें से 7 की मौत हो चुकी है. एक की तलाश अभी भी जारी है.