Uttarakhand Weather Update: 'ऐसा मंजर मैंने पहले कभी नहीं देखा सर... एकदम से एवलांच आया और कंटेनर हवा में उठ रहे थे. कंटेनर के साथ कुछ लोग उड़ गए थे और कुछ लोग कंटेनर से बाहर निकल गए...' उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में बीते 28 फरवरी को हुए हिमस्खलन के बाद रेस्क्यू किये एक मजदूर ने जब वो पल बयां किया, तो रोंगटे खड़े हो गए.