उत्तर प्रदेश में क्या अपराधियों की शामत आ गई है. आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि बीते 48 घंटे में कम से कम 18 एनकाउंटर किए गए हैं और 25 वॉन्टेड अपराधियों को पकड़ा गया है. कन्नौज में एनकाउंटर में दो पुलिसवाले घायल हुए, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहा. इससे पहले 33 आपराधिक मामलों के आरोपी गैंगस्टर इंद्रपाल को पुलिस ने मुज़फ्फरनगर में ढेर कर दिया. उस पर 2013 में हरिद्वार में पुलिसवाले की हत्या का आरोप था. उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी समेत बड़े पुलिस अधिकारी एनकाउंटर पॉलिसी का बचाव करते हुए दलील दे रहे हैं कि पुलिस बस आत्मरक्षा यानी सेल्फ डिफेंस में गोली चलाती है. योगी सरकार बनने के बाद एक साल भीतर 950 एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 200 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. वहीं 30 मारे गए हैं. लेकिन एनकाउंटर में मुज़फ्फरनगर में एक बच्चे की भी मौत हो गई.