Meerut Murder Case: रेलवे रोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात 11 बजे बेटी के बर्थडे में डीजे बजाने को लेकर अधेड़ का पड़ोसियों से विवाद हो गया। आरोप है कि दबंग पड़ोसी और उसके बेटों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना से गुस्साए क्षेत्रवासियों ने एक आरोपी को दबोच कर जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। घटनास्थल पर हंगामे के चलते छह थानों की फोर्स को मोर्चा संभालना पड़ा। शनिवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है।