उषा पिछले 11 वर्षों से ग्रामीण महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दे रही है. लेकिन अब इन महिला उद्यमियों को जीवन कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर ये कार्यक्रम एक कदम आगे बढ़ रहा है. इसके लिए उषा ने ग्रामीण महिलाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के साथ भागीदारी की है. नई विशेषज्ञता से लैस महिलाएं अब अपनी सामाजिक गतिशीलता का प्रबंधन करने, आर्थिक पहलुओं को सुविधाजनक बनाने और स्वस्थ जीवन जीने में सक्षम हैं.