उन्होंने सुई और धागे से अपने सपनों की सिलाई शुरू की, कपड़े बुनने से लेकर अपने जीवन को आज़ादी और सशक्तिकरण की राह पर मोड़ा। ऊषा कुशलता के कदम सीजन 9 वापस आ गया है, जिसमें उन प्रेरणादायक महिलाओं की कहानियों का जश्न मनाया जाएगा जिन्होंने चुनौतियों का डटकर सामना किया और अपनी जिंदगी को नई दिशा दी। आइए, इन कहानियों के जरिए देखें कि कैसे मेहनत और आत्मविश्वास से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।