SIDBI (लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया) ने अपनी प्रमुख पहल मिशन स्वावलंबन के तहत ग्रामीण महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उषा के साथ भागीदारी की है. यह साझेदारी 2,450 उषा स्वावलंबन सिलाई स्कूल स्थापित करने के लिए है, जो भारत के विभिन्न गांवों में तीन चरणों में स्थापित किए जाएंगे. मिशन स्वावलंबन का उद्देश्य नौकरी चाहने वालों से नौकरी देने वालों पर ध्यान केंद्रित करना है. स्वावलंबन स्कूल हिमाचल प्रदेश के भूकंप संभावित क्षेत्रों, त्रिपुरा के बाढ़ संभावित क्षेत्रों जैसे आपदा संभावित क्षेत्रों में भी मौजूद हैं.