Winter Storm Blair: पोलर वर्टेक्स (Polar Vortex) यानी ध्रुवीय भंवर, उत्तरी ध्रुव के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र होता है, जहां तेज और बर्फीली हवाएँ चलती हैं। जब यह भंवर कमजोर पड़ता है, तो ये सर्द हवाएँ दक्षिण की ओर आ जाती हैं, जिससे अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में बर्फीले तूफान आ सकते हैं। इस दौरान पोलर जेट स्ट्रीम भी प्रभावित होती है, जिससे ठंडी और गर्म हवाओं का टकराव होता है और इससे गंभीर मौसम की स्थिति पैदा होती है।