America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत

  • 2:58
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2025

Winter Storm Blair: अमेरिका में बर्फीले तूफान से लोगों का बुरा हाल है. इस तूफान का नाम है ब्लेयर, वॉशिंग्टन डीसी में भी बर्फीले तूफान ने तबाही मचाई है. यहां सैलानियों के लिए आकर्षण की जगह जैसे अमेरिकी कैपिटल, व्हाइट हाउस, वाशिंगटन स्मारक और वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल के आसपास से बर्फ हटाने का काम जारी है. West Bank- Bus Attack: वेस्ट बैंक में इज़रायलियों को ले जा रही एक बस पर फायरिंग में 3 लोग मारे गए, इस हमले में 7 लोग घायल भी हुए हैं. मृतकों में दो बुजुर्ग महिलाएं भी हैं और तीसरा 40 साल की उम्र का एक शख्स था. पिछले कुछ हफ्तों से वेस्ट बैंक में इजरायली नागरिकों पर हमले बढ़े हैं. बता दें कि अक्टूबर 2023 से हमास से इजरायल पर हमले के बाद से वेस्ट बैंक में भी हिंसा बढ़ी है.

संबंधित वीडियो