US Presidential Debate | 'आपको Trump से सिर्फ झूठ सुनने को मिलेंगे' : Abortion बैन पर Kamala का अटैक

  • 3:46
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2024

America Presidential Election को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में जोरदार बहस हुई. 90 मिनट की इस डिबेट में इकोनॉमी, इमिग्रेशन, अबॉर्शन लॉ, जैसे विवादित मुद्दे हावी दिखाई दिए.अबॉर्शन से जुड़े सवाल पर कमला हैरिस ने इसकी पैरवी करते हुए कहा कि इसे लेकर अधिक प्रोग्रेसिव नीतियां तैयार करने की जरूरत है, जबकि ट्रंप ने कहा कि वह अबॉर्शन पर नेशनल बैन से जुड़े विधेयक पर साइन करेंगे.

संबंधित वीडियो