अमेरिका में अगले चार साल किसका शासन चलेगा यानी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति कौन होगा यह तय हो चुका है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है और वे 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये क्षण देश को उबरने में मदद करेगा. अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है. मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा. ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी.आपके लिए शरीर की हर सांस तक खड़ा रहूंगा. तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक एक मजबूत और समृद्ध अमेरिका आपको नहीं दे देते , जिसके आप हकदार हैं. अगले 4 साल अमेरिका का स्वर्णिम काल होगा.