अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने रविवार को घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे.बाइडन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का एलान करते हुए कहा कि ‘‘यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है.''बाइडन (81) का यह निर्णय अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले मतदान से चार महीने पहले आया है. उन्होंने अपनी जगह भारतीय मूल की कमला हैरिस को समर्थन दिया है. कमला हैरिस वर्तमान में अमेरिका की पहली भारतवंशी अश्वेत उपराष्ट्रपति हैं. उन्हें फीमेल ओबामा भी कहा जाता है. देखा जाए तो कमला हैरिस, अमेरिका में काफी प्रसिद्ध हैं. रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बाइडन के रेस से बाहर होने पर उनपर वार किया है उन्होंने कहा है कि, 'देश के इतिहास में अब तक के सबसे ख़राब राष्ट्रपति' साथ ही बोले की 'उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराना बाइडन की तुलना में आसान'.