US Election: Trump के हाथों में America के आने से दुनिया के किन किन देशों के नेता टेंशन में हैं?

  • 10:41
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2024

 

US Election Result 2024: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नए राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ होने के बाद जहां रूस और इजरायल जैसे देश खुश दिखते हैं, वही चीन, यूक्रेन से लेकर पाकिस्तान और कनाडा जैसे देश परेशान दिखते हैं। जहां चीन को लगता है कि अमेरिका में माल बेचना महंगा होगा, वही कनाडा और पाकिस्तान को आतंकवाद को शह देना भारी पड़ सकता है।

संबंधित वीडियो