अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर ने एनडीटीवी से बात करते हुए महाराष्ट्र बंद को लेकर कहा कि यह बेहद संवेदनशील राज्य रहा है. अपने मौलिक अधिकारों के लिए खड़े रहने का हमारा इतिहास रह चुका है. लखीमपुर खीरी में बहुत ही दर्दनाक हिंसक घटना हुई है. यह एक नरसंहार की तरह हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया में लोग Black Lives Matter के लिए खड़े थे, उसी तरह किसानों के लिए भी खड़ा होना पड़ेगा.