बॉलीवुड अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर (Bollywood actress Urmila Matondkar)ने बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उर्मिला ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन क्या यह भी जुमला बनकर तो नहीं रह जाएगा. यूपी में चपरासी के पदों पर पीएचडी धारकों के आवेदन पर शिवसेना ( Shiv Sena) नेता ने चिंता जताई की. उर्मिला ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं तो यह किस तरीके की मन की बात है. जिन राज्यों में चुनाव हो रहा है, क्या वहां बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे नहीं हैं, लिहाजा युवा इन गंभीर मुद्दों पर अपनी राय कायम करें.