अनुच्छेद 370 पर पार्टी से असहमति के चलते दिया इस्तीफा- कृपाशंकर सिंह

  • 2:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2019
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार तीन झटके लगे हैं. दिन में उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी से इस्तीफा दिया, फिर शाम को वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने पार्टी छोड़ दी. इसके बाद रात को हर्वर्धन पाटिल ने भी कांग्रेस को बाय बोल दिया. एक ही दिन में महाराष्ट्र कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले नेताओं में जहां हर्षवर्धन पाटिल ने बीजेपी ने शामिल होने की घोषणा की है तो वहीं बाकी के दो दोनों अभी इस बारे में कोई खबर नहीं है. बता दें कि 2004 में महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री रहे कृपाशंकर सिंह ने अपना इस्तीफा मल्लिकाअर्जुन खड़गे को सौंपा. मल्लिकार्जुन खड़गे महाराष्ट्र कांग्रेस के इंचार्ज हैं. 2009 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई में शिवसेना पर कांग्रेस की बढ़त का श्रेय इन्हीं को जाता है.

संबंधित वीडियो