संसद में बुधवार को तमाम मुद्दों के अलावा नगरोटा आतंकी हमले का मुद्दा भी उठा. लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने कहा कि कार्यवाही शुरू करने से पहले श्रद्धांजलि प्रस्ताव दिया जाना चाहिए था. इस पर स्पीकर ने कहा कि यह प्रस्ताव सरकार की ओर से नहीं, बल्कि स्पीकर की ओर से आता है. इसके बाद कांग्रेस ने वॉकआउट किया, जिस कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से नगरोटा मामले पर हंगामा हुआ। वहीं राज्यसभा में अरुण जेटली ने कहा कि अगर विपक्ष चाहता है कि पहले सीमा के हालात पर चर्चा हो तो हम उसके लिए भी तैयार हैं.