‘वंदे मातरम’ पर मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक तकरार शुरू हो गई है. दरअसल, भाजपा के एक विधायक ने आज राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में इसे लागू करने की मांग की, जबकि एआईएमआईएम और सपा विधायकों ने इस कदम का विरोध किया. मुंबई से एआईएमआईएम विधायक वारिस पठान ने कहा कि यदि कोई उनकी कनपटी पर रिवॉल्वर रख देगा तो भी वह वंदे मातरम नहीं गाएंगे, जबकि समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और विधायक अबू आज़मी ने कहा कि यदि उन्हें देश से निकाल भी दिया जाए तो भी वह इसे नहीं गाएंगे.