UP Politics: कहते हैं कि मायावती के बिना बीएसपी मैं पत्ता तक नहीं हिलता है. मायावती के साथ फोटो मैं कौन, कहाँ और कैसे खड़ा रहेगा, ये वही तय करती है. चौबीस घंटों में ही उन्होंने अपने छोटे भतीजे ईशान की पोजीशन बदल दी. उनके जन्म दिन पर वे मायावती के दाईं ओर आकाश के बगल में खड़े थे. पर आज मायावती ने आकाश को बाईं ओर तो ईशान को दाईं ओर खड़ा किया. इसके बाद से ही ये चर्चा तेज हो गई है कि ईशान को लेकर मायावती के मन में कोई बड़ी प्लानिंग हैं. तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि मायावती का राजनैतिक उत्तराधिकारी कौन ! आकाश या फिर उनके छोटे भाई ईशान आनंद. बता रहे हैं पंकज झा