Udit Raj On Mayawati: बीएसपी में उथल-पुथल जारी है । मायावती ने अपने चाहते भतीजे आकाश आनंद को पहले पार्टी के पद से हटाया और फिर पार्टी से ही निष्कासित करने का ऐलान कर दिया । उधर कांग्रेस पार्टी का मायावती पर हमला जारी है । राहुल गांधी के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और दलित चेहरा उदित राज भी लगातार मायावती पर हमलावर हैं । एनडीटीवी से बातचीत में उदित राज ने कहा कि मायावती और बीएसपी का बीजेपीकरण हो गया है और इसलिए आकाश आनंद को पार्टी से निकल गया । उदित राज ने आरोप लगाया कि आकाश आनंद बीजेपी के खिलाफ और इंडिया गठबंधन के पक्ष में बात कर रहे थे इसलिए उन्हें निकाल दिया गया । हालांकि उदित राज ने कहा कि अगर मायावती इंडिया गठबंधन से जुड़ती है तो वह उनका स्वागत करेंगे ।