UP Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) से उनके भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट अपने 'माफीनामे' में आकाश आनंद ने मायावती को अपना गुरु और आदर्श बताया. साथ ही कहा कि मैं प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए अपने रिश्ते-नातों को और खासकर अपने ससुराल वालों को बाधा नहीं बनने दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने मायावती से पार्टी में फिर से कार्य करने का मौका देने की गुहार भी लगाई है.