UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक चली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम पांच बजे तक होगी। यूपी के सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी है। परीक्षा के लिए दूसरे राज्यों से भी छात्र पहुंचे हैं। ऐसे में छात्रों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा है। बसों और रेलगाड़ियों में काफी भीड़ भी देखने को मिली। होटल नहीं मिलने से लोगों को स्टेशन पर भी रात गुजारनी पड़ी। कल भर्ती परीक्षा का पहला दिन था. कल 67 जिलों के 1,174 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में करीब चार लाख 50 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए।