UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार को आज 8 साल पूरे हो गए हैं और ऐसे में सीएम योगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 2017 से अबतक राज्य में क्या-क्या बदला है. उन्होंने बताया कि 2017 से पहले किसान अपने खेतों को जला रहे थे और उनकी स्थिति बेहद खराब थी लेकिन अब उनकी स्थिति पूरी तरह से बदल गई है. इसके अलावा प्रदेश में किस तरह से कानून व्यवस्था को बेहतर किया गया.