UP News: सीएम योगी शुक्रवार को मथुरा के दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने राधा रानी के गांव बरसाना पहुंचकर पहले लाड़ली जू राधा रानी के दर्शन किए और फिर रंगोत्सव की शुरूआत की और जमकर लड्डूमार होली खेली, और फिर श्रद्धालुओं पर फूल भी बरसाए। इस दौरान यहां पहुंचे श्रद्धालु भी काफी उत्साह में दिखे, लेकिन ये उत्साह उस वक्त और दोगुना हो गया जब रंगोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि काशी और अयोध्या के कायाकल्प के बाद अब मथुरा और ब्रज भूमि के विकास का समय आ गया है।