उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाने लगे हैं. सबसे पहले मथुरा में लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए थे और इसके बाद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर दी गई. 72 घंटे में धर्मस्थलों से 10,923 अवैध लाउडस्पीकर हटाए गए. वहीं 35 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी करवाई गई है.