यूपी के मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा, "सैफई, अमेठी से नहीं, काशी और मथुरा से है यूपी की पहचान" | Read

उत्‍तर प्रदेश के एक शीर्ष मंत्री नंदगोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi), जिनके विभाग ने आज लखनऊ में बड़े निवेशक सम्‍मेलन का आयोजन किया, ने राज्‍य को 'काशी और मथुरा' की भूमि कहकर संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि यूपी अब सैफई और अमेठी के नाम से नहीं जाना जाएगा.

संबंधित वीडियो