उत्तर प्रदेश के कुंदरकी में बीजेपी की जीत के बाद से ही विवाद बढ़ता जा रहा है. जिस सीट पर 65% मुसलमान वोटर हैं वहाँ समाजवादी पार्टी क़रीब डेढ़ लाख वोटों से हार गई है. अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार पर बोगस वोटिंग कराने का आरोप लगाया है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि समाजवादी पार्टी अपनी हार पचा नहीं पा रही है. इस उप चुनाव में बीएसपी का खाता तक नहीं खुला. जिसके बाद बीएसपी चीफ़ मायावती ने कभी उप चुनाव न लड़ने की क़सम खाई है.