प्रदेश सरकार ने 0.5 फीसदी गाय टैक्स लेने का जो फैसला लिया है उससे गाय के कल्याण के लिए अस्थाई शेल्टर तैयार किया जाएगा, इस फैसले के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को आवारा पशुओं को पकड़ने का निर्देश जारी किया है.सीएम योगी ने कहा कि सभी ज़िलाधिकारी ये सुनिश्चित करें कि आवारा पशुओं से किसानों और जनता को परेशानी न हो. उन्होंने 10 जनवरी तक सभी आवारा पशुओं को गो-संरक्षण केंद्र में पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.आवारा पशुओं के मालिकों की भी खैर नहीं, कहा गया है कि उनका पता लगाकर उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए.