क़ानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव अब नई इमेज बनाना चाहते हैं. बुधवार को उन्होंने 'U P 100' नाम से एक इमरजेंसी पोलिसिंग सिस्टम और मोबाइल ऐप लॉन्च किया. मुसीबत में कॉल करने पर मदद मांगने वाले की लोकेशन GPS से पुलिस तक पहुंच जाएगी और उसके घर वालों को ये मैसेज आ जाएगा कि उसे मदद की ज़रूरत है.
Advertisement
Advertisement